Edited By Isha, Updated: 10 Jan, 2026 11:30 AM

रसूलपुर गांव में माता वाली जोहड़ के पास 60 से अधिक सांप निकले। इतनी संख्या में सांप निकलने के से गांव में निकलने से सनसनी फैल गई। बादशाह, बलबीर व जयचंद के घर के पास बने जोहड़ में एक सांप समझ
पलवलः रसूलपुर गांव में माता वाली जोहड़ के पास 60 से अधिक सांप निकले। इतनी संख्या में सांप निकलने के से गांव में निकलने से सनसनी फैल गई। बादशाह, बलबीर व जयचंद के घर के पास बने जोहड़ में एक सांप समझ कर नजरअंदाज किया, लेकिन जब एक के बाद एक सांप दिखाई देने लगे तो इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना ग्रामीणों को दी।
इन सांपों के निकलने का इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। ग्रामीण मुकेश तंवर ने बताया कि ये घर गांव के अंतिम छोर पर माता वाली जोहड़ के पास बने हुए हैं। बादशाह व बलबीर ने बताया कि बीते कुछ दिनों से रात के अंधेरे में उनके घर के आसपास सांपों की हलचल महसूस हो रही थी। पहले तो परिवार ने इसे एक-दो सांप मानकर नजरअंदाज किया, लेकिन जब रोजाना सांप नजर आने लगे तो डर के मारे सभी सदस्यों की नींद उड़ गई।