दुख की घड़ी में फोगाट परिवार के साथ खड़ी है BJP सरकार: डॉ कमल गुप्ता

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 26 Aug, 2022 09:39 PM

bjp government stands with phogat family in their hour of grief

सोनाली फोगाट की अचानक हुई मौत का रहस्य अभी तक नहीं खुल पाया। इस मौत को परिजन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या करार देते हुए, आरोप निजी सचिव सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर सांगवान पर लगा रहे हैं और सरकार से भी कहीं ना कहीं नाराजगी परिवार की सामने आई...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): सोनाली फोगाट की अचानक हुई मौत का रहस्य अभी तक नहीं खुल पाया। इस मौत को परिजन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या करार देते हुए, आरोप निजी सचिव सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर सांगवान पर लगा रहे हैं और सरकार से भी कहीं ना कहीं नाराजगी परिवार की सामने आई है कि मात्र शिक्षा मंत्री के अलावा न ही कोई शोक प्रकट करने तक पहुंचा और न ही सरकार संगठन के किसी वरिष्ठ नेता ने फोन करके सांत्वना दी। इस विषय को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस हादसे को बेहद दुखद और पार्टी के लिए बेहद नुकसानदायक बताते हुए कहा कि मामला गोवा में हुआ है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने गोवा की सरकार से गंभीरता से बात भी की है। अगर सच में यह हत्या है, तो दोषी किसी भी सूरत में नहीं बच पाएंगे। संगठन और सरकार का पूरा सहयोग परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि बेटी ने एक मां खोई है और परिवार का कोई सदस्य जाता है, तो लाभ या हानि का अनुमान नहीं लगाया जाता। आदमपुर विधानसभा से फोगाट पहली 33000 वोट हासिल करने वाली भाजपा उम्मीदवार थी। सीबीआई की जांच की मांग उठने के सवाल पर उन्होंने ऊपर बात करने की बात कही और कहा कि दूसरे प्रदेश का मामला होने के कारण टेक्निकल हम अपने प्रदेश में जीरो एफ आई आर दर्ज कर सकते हैं या नहीं, यह गृह विभाग का मामला है।

 

योग्यता के आधार पर हरियाणा रोजगार कौशल निगम में भी नौकरियां दी जाएंगी :डॉ. कमल गुप्ता

हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत बैक डोर से लगाई जा रही नौकरियों के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में नौकरियों को लेकर भ्रष्टाचार बड़े चरम सीमा पर था। प्रदेश में भाजपा सरकार ने इंटरव्यू को खत्म करने या बहुत थोड़ी मात्रा में नंबर की परंपरा शुरू की। विभिन्न सुधारों के कारण ही एचसीएस भर्ती में कहीं रिक्शा चालक तो कहीं धोबी का ऐसा बच्चा चयनित हुआ। जिसका दूर-दूर तक सिफारिश या पैसे के लेनदेन का कोई सवाल नहीं था। पूरी तरह से पारदर्शिता का माहौल बनाया गया। ठेकेदारी और डीसी रेट पर भी इसी प्रकार से गड़बड़झाला था। अपने चहेतों को नौकरियां दी जा रही थी। हमारी सरकार ने उसे भी बंद किया। मेरिट और जरूरत के आधार पर अब विभाग बच्चों को बुलाता है और सिलेक्ट करता है। योग्यता के आधार पर हरियाणा रोजगार कौशल निगम में भी नौकरियां दी जाएंगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!