अनुबंधित कर्मियों ने मांगा फोगाट खाप का समर्थन, रोहतक की महापंचायत में खापें लेंगी बड़ा फैसला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Jul, 2025 04:49 PM

contracted workers sought the support of phogat khap

अनुबंध पर लगे 1271 कर्मियों को हटाने के बाद अपनी नौकरी बहाली को लेकर दादरी में फोगाट खाप पदाधिकारियों से मिलकर समर्थन मांगा। साथ ही 21 जुलाई में रोहतक में होने वाली महापंचायत में फोगाट खाप को न्योता दिया।

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : रोहतक पीजीआई से अनुबंध पर लगे 1271 कर्मियों को हटाने के बाद अपनी नौकरी बहाली को लेकर दादरी में फोगाट खाप पदाधिकारियों से मिलकर समर्थन मांगा। साथ ही 21 जुलाई में रोहतक में होने वाली महापंचायत में फोगाट खाप को न्योता दिया।

इस दौरान कर्मियों ने नौकरी बहाली नहीं होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। वहीं फोगाट खाप ने हरियाणा की अन्य खापों संग मिलकर हटाये कर्मचारियों की नौकरी बहाली को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।

PunjabKesari

बता दें कि रोहतक पीजीआई में अनुबंध आधार पर कार्यरत 1271 कर्मचारियों को हटा दिया गया। नौकरी बाहाली को लेकर हटाये कर्मचारी लगातार रोहतक में धरना देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। ये कर्मचारी प्रधान नीलम रानी की अगुवाई में फोगाट खाप से समर्थन लेने पहुंचे। उन्होंने 21 जुलाई को रोहतक में होने वाली महापंचायत को लेकर फोगाट खाप को न्योता दिया। जिसको लेकर अब खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने पूर्ण समर्थन देनें की बात कही है। प्रधान ने कहा कि सभी खापों से बात कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!