Edited By Yakeen Kumar, Updated: 17 Jul, 2025 04:53 PM

कुरुक्षेत्र में किसानों ने कृषि अधिकारी को बंधक बना लिया। किसानों ने अधिकारी को पहले तो उनके ऑफिस में घेरकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें हाइवे तक हाथ पकड़कर खींच लाए।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड़) : कुरुक्षेत्र में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने कृषि अधिकारी को बंधक बना लिया। किसानों ने अधिकारी को पहले तो उनके ऑफिस में घेरकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें हाइवे तक हाथ पकड़कर खींच लाए। किसानों ने सड़के के बीचों-बीच जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार किसान खाद न मिलने से नाराज थे। जब अधिकारी के पास इसकी जानकारी लेने जाते तो उनकी तरफ से ठोस जवाब नहीं मिलता था। किसानों के अनुसार अधिकारी खाद कितनी और कहां आएगी इसका सही से जवाब नहीं दे रहे थे। जिससे किसान नाराज हो गए।
किसान नेता प्रिंस ने बताया कि कई दिन से किसान खाद की किल्लत का सामना कर रहे हैं। उन्होनें कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार पर आरोप कहा कि वह लगातार किसानों को बरगला कर रहे हैं। हर बार वह कहत हैं कि रैक लगा हुआ है, तो कभी कहते है 11 बजे रैक खत्म होने की बात करते हैं। खाद कितना और कहां आएगा इस पर कोई ठोस बात ही नहीं कर रहे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)