ये मुझे तोड़ना चाहते थे, लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा का हूं: अरविंद केजरीवाल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Oct, 2024 09:48 PM

arvind kejriwal did a road show for the aap candidate in faridabad

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बल्लभगढ़ विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र फौजदार के समर्थन में रोड शो किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविंद्र फौजदार आपके बीच रहकर बहुत समाज...

बल्लभगढ़ः आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बल्लभगढ़ विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र फौजदार के समर्थन में रोड शो किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रविंद्र फौजदार आपके बीच रहकर बहुत समाज सेवा करते हैं आज उनके लिए वोट मांगने दिल्ली से आया हूं। इन लोगों ने मुझे 5 महीने फर्जी केस में जेल में रखा। ये एक तरह से तपस्या थी। इन्होंने मुझे मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर तरह-तरह की यातनाएं दी। कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी थी, मैं शुगर का मरीज हूं। मुझे दिन में चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन की जरूरत है। कोर्ट के ऑर्डर के बाद इन्होंने मेरी दवाइयां शुरू की। पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे, लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा हरियाणा का हूं। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते, आज थारा छोरा थारे बीच में है। मेरे ऊपर भगवान की बहुत कृपा है, नहीं तो 10 साल पहले अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं जानता था। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा हरियाणा के आपके इस बेटे ने पूरे देश और दुनिया में आपका नाम रोशन किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। बीच में हरियाणा में भी मुझे सेवा करने का मौका दे दो। 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था, दिल्ली के लोगों को 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी, शानदार अस्पताल और स्कूल बनाए। पूरे देश में केवल दो राज्य दिल्ली और पंजाब हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा कर दी। महिलाओं के लिए बस किराया माफ कर दिया। ये सारे काम कर दूंगा झाड़ू का बटन दबाकर एक मौका दे दो। 

उन्होंने कहा आपको सिर्फ झाड़ू का बटन दबाना है। ये एक काम करदो, उसके बाद मेरा काम शुरू हो जाएगा। बल्लभगढ़ में पानी की निकासी की समस्या, सड़कें टूटी पड़ी हैं। बिजली के कट की समस्या है। चारों तरफ कूड़ा पड़ा रहता है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर पानी की निकासी का इंतजाम कर देंगे, सड़कें बनवा देंगे, सफाई कर्मचारियों पर ठेकेदारी प्रथा खत्म करेंगे। आपके बीच का आदमी रविंद्र फौजदार है, ये समाजसेवा का काम करते रहते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को वोट दो जो आपके बीच में रहते हैं। आठ तारीख को सबसे बड़ी जीत बल्लभगढ़ की होनी चाहिए। जब बल्लभगढ़ की सीट जीत जाएंगे तो आपका धन्यवाद करने भी आऊंगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!