Edited By Vivek Rai, Updated: 24 May, 2022 08:16 PM

हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों द्वारा एक दुकान के बाहर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। दुकान के मालिक से बदमाशों ने एक दिन पहले 50 लाख रूपए फिरौती भी मांगी थी। गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, डीएसपी सुभाष सहित...
यमुनानगर(सुरेंद्र): हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों द्वारा एक दुकान के बाहर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। दुकान के मालिक से बदमाशों ने एक दिन पहले 50 लाख रूपए फिरौती भी मांगी थी। गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, डीएसपी सुभाष सहित विभिन्न अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार यमुनानगर के ससोली रोड पर स्थित श्री गणेश ट्रेडर्स दुकान के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। फायरिंग के वक्त दुकान का मालिक वहां मौजूद नहीं था। बदमाशों ने एक दिन पहले ही इस दुकान के मालिक सुमित से 50लाख रूपए की फिरौती की मांग की थी।
शहर में गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, डीएसपी सुभाष सहित विभिन्न अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। डीएसपी सुभाष ने बताया की दुकान के शटर पर गोली के निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। बदमाशों ने जिस नंबर से फोन कर कारोबारी से फिरौती मांगी थी, उस नंबर को भी ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में भी बाइक सवार नजर आ रहे हैं। इस संबंध में विभिन्न टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)