Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jan, 2026 02:07 PM

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के अंबाला कैंट से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां सेना क्षेत्र में तैनात एक अग्निवीर जवान
अंबाला : गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के अंबाला कैंट से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां सेना क्षेत्र में तैनात एक अग्निवीर जवान ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारियों और स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया। अग्निवीर जवान का शव बैरक/आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अग्निवीर की पहचान यूपी के गाजियाबाद के 23 वर्षीय मोइन खान के रूप में हुई। मोइन खान सेना की 11 ग्रेनेड यूनिट की क्लर्क विंग में तैनात था। सोमवार सुबह जब अन्य जवान कार्यालय पहुंचे तो मोइन का शव लटका हुआ मिला। सभी उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिसंबर 2026 में होना था रिटायर्ड

अंबाला कैंट की रजिमेंट पुलिस चौकी प्रभारी सुखबीर ने बताया कि मोइन खान क्लर्क विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मोइन अग्निवीर योजना के तहत 2022 में भर्ती हुआ था और उनका कार्यकाल दिसंबर 2026 में समाप्त होने वाला था। जांच में यह बात पता लगी कि मोइन खान मानसिक रूप से परेशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)