Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jan, 2026 07:42 PM

अंबाला कैंट के आर्मी एरिया में स्थित एक खंडहर बने मकान से करीब 17 वर्षीय युवक
अंबाला (अमन कपूर) : मां-बाप से बिछड़ने के बाद एक किशोर किस तरह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो सकता है, इसका दर्दनाक उदाहरण अंबाला से सामने आया है। अंबाला कैंट के आर्मी एरिया में स्थित एक खंडहर बने मकान से करीब 17 वर्षीय युवक को आज पुलिस, आर्मी और सामाजिक संगठन की मदद से रेस्क्यू किया गया।
दरअसल यह युवक पिछले लगभग एक साल से खंडहर बने मकान के एक कमरे की दीवार की स्लैब पर रह रहा था। युवक की हालत बेहद दयनीय थी और वह मानसिक रूप से भी कमजोर बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वंदे मातरम दल की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस तथा आर्मी की टीम के साथ मिलकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद युवक को मुक्ति की सेवा समिति, लुधियाना ले जाया गया है, जहां उसका इलाज और देखभाल की जाएगी।
जानकारी देते हुए वंदे मातरम दल के सदस्य ने बताया कि ये युवक पिछले लगभग 1 साल से ऐसे ही जीने को मजबूर है और मानसिक रूप से कमजोर है। पूरा दिन उसी जगह पर रहने के बाद रात के समय में सिर्फ खाना खाने के लिए यह युवक निकलता था और खाना खाकर वापस वही आकर बैठ जाता था। फिलहाल युवक के परिजनों की तलाश और उसके भविष्य की व्यवस्था को लेकर संबंधित संस्थाएं और प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)