भूपेंद्र हुड्डा के साथ मिली है BJP..." हुड्डा पर ED की कार्रवाई को लेकर बोले अजय चौटाला

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 31 Aug, 2024 04:04 PM

ajay chautala spoke about ed s action against hooda

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने रोहतक जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया। जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने शिरकत की।

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने रोहतक जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया। जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने शिरकत की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी की कार्रवाई को लेकर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा व भूपेंद्र सिंह हुड्डा आपस में मिले हुए हैं और चुनाव के समय में ईडी की कार्रवाई महज एक नाटक है। ईडी देश में बहुत से नेताओं पर कार्रवाई कर रखी है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही। क्योंकि जब भाजपा को जरूरत होती है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान खाली कर देते हैं और जब भूपेंद्र हुड्डा को जरूरत होती है तो भाजपा मैदान खाली कर देती हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हर रोज 70 सीट लेकर सोते हैं, लेकिन उनकी खुद की ही टिकट के लाले पड़े हुए हैं। भाजपा और कांग्रेस को जहरीला नाग है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी कुछ दावा करता रहे लेकिन विधानसभा चुनाव में मुद्दे अलग होते हैं और जनता जनार्दन के नतीजे यह है बता भी देंगे। उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को जननायक जनता पार्टी की पीएसी की बैठक होगी, उसके बाद सभी टिकटों का ऐलान कर दिया जाएगा और जल्द ही जननायक जनता पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!