Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 23 Oct, 2022 11:57 PM

जिले में 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का महानिदेश पी.के. अग्रवाल ने निरीक्षण किया।
कुरुक्षेत्र(रणदीप): जिले में 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले का पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चार हजार अधिकारी व कर्मचारी मिलकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभालेंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी और सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला प्रशासन की तरफ सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। मेले के क्षेत्र को 20 सैक्टरों में बांटा गया है। सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद महानिदेशक ने ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर होने वाली सांयकालीन आरती में भी शामिल हुए। इस मेले को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस तत्पर है। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)