Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Nov, 2023 02:06 PM

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को इसराना के सींक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची थी...
इसराना (सचिन शर्मा) : हरियाणा सरकार में मंत्री इस वक्त पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को इसराना के सींक गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर ढांडा ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
इतना ही नहीं मंत्री ने सिविल सर्जन (CMO) पानीपत, जिला समाज कल्याण अधिकारी पानीपत, उपनिदेशक कृषि विभाग पानीपत, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग पानीपत, एसडीओ सिचाई विभाग को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)