Edited By Manisha rana, Updated: 10 Dec, 2025 09:41 AM

अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और 6 बार के नैशनल गोल्ड मैडलिस्ट रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय धनखड़ खाप, हरियाणा 12 धनखड़ खाप, हुमायूंपुर बखेता ग्राम पंचायत और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह से पुलिस मुख्यालय...
चंडीगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और 6 बार के नैशनल गोल्ड मैडलिस्ट रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय धनखड़ खाप, हरियाणा 12 धनखड़ खाप, हुमायूंपुर बखेता ग्राम पंचायत और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की। डी. जी.पी. को परिजनों ने बताया कि रोहित भिवानी में अपने दोस्त जतिन की बहन की ननद की शादी में जतिन के साथ कन्यादान डालने गया था, जहां कुछ बाराती नशे की हालत में लड़कियों के साथ अभद्र भाषा और बदतमीजी कर रहे थे। रोहित ने केवल इतना कहा था कि 'खाना खा लो और लड़कियों के साथ बदतमीजी मत करो'। इसी बात को लेकर उस पर हमला किया गया और उसकी नृशंस हत्या कर दी गई।
डी.जी.पी. ने परिवार और पंचायत के सामने स्पष्ट करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही डी.जी.पी. ने सख्त निर्देश दिए कि जो आरोपी फरार हैं, उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए और उन्हें पी.ओ. (घोषित अपराधी) घोषित किया जाए ताकि वे किसी भी हाल में कानून से बच न सकें।
एस. पी. व आई.जी. से पूछा-आखिर कब तक गिरफ्तार होंगे आरोपी
बैठक दौरान डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह ने रोहतक के आई.जी. समरदीप सिंह, भिवानी के एस.पी. सुमित और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो कॉल उनसे सवाल किया कि घटना को इतने दिन बीत जाने के बावजूद अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ। इस पर भिवानी एस.पी. सुमित ने कहा कि पुलिस ने कई बार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी है, लेकिन आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। डी.जी.पी. ने इस जवाब पर असंतोष जताते हुए एस. पी. से साफ शब्दों में पूछा कि जिन मुख्य आरोपियों के नाम एफ. आई.आर. में दर्ज हैं और जो अन्य 15 से 20 आरोपी इस घटना में शामिल बताए जा रहे हैं उन्हें आखिर कब तक गिरफ्तार किया जाएगा? इस पर एस.पी. ने एक सप्ताह का समय मांगा। डी.जी.पी. ने इस समय-सीमा को परिवार और पंचायत के सामने स्पष्ट करते हुए कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)