Edited By Isha, Updated: 28 May, 2025 06:38 PM

कुरुक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट से रेप का आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गया। घटना सुबह करीब साढ़े 3 बजे की है। आरोपी ने बिजली की वायर के जरिए ताला खोला और थाने से भाग गया। सुबह आरोपी को लॉक
कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट से रेप का आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गया। घटना सुबह करीब साढ़े 3 बजे की है। आरोपी ने बिजली की वायर के जरिए ताला खोला और थाने से भाग गया। सुबह आरोपी को लॉकअप में ना देखकर थाने में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को पकड़ने के लिए सीआईए -1, सीआईए-2 और थाने की 2 टीमें काम कर रही हैं।