Edited By Shivam, Updated: 28 Dec, 2018 05:55 PM

हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन से बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत शुरू की। यहां उन्होंने कहा कि वे किसानों की कर्जमाफी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ किया है तो हरियाणा के किसानों...
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन से बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत शुरू की। यहां उन्होंने कहा कि वे किसानों की कर्जमाफी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ किया है तो हरियाणा के किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा रहा है?
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि विनोद बयाना जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार का सीएलयू बेचने का मुकद्दमा दर्ज है, उसे बीजपी में शामिल करना व पार्टी की ताकत दिखाने की कोशिश बीजेपी सरकार के भ्रष्ट आचरण का सबूत है। इनेलो केवल कर्जमाफी ही नहीं बल्कि एसवाईएल के पानी व किसानों को प्रति एकड़ दस हजार रुपया देना आदि के मुद्दों को उठाना चाहती है, प्रदेश में जनता को बिजली नहीं मिल रही, किसान दुखी हैं।
चौटाला ने कहा कि जब सदन में वह बोलना चाहते हैं, तो बीजेपी के 5-6 मुस्टंडे व कांग्रेस के लोग खड़े कर दिए जाते हैं। वहीं गोपाल कांडा व दुष्यन्त की मीटिंग पर कहा कि दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं, आजकल कोई भी पार्टी रजिस्टर्ड करवा सकता है, ऑन लाइन हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिसको कोई काम नहीं वही पार्टी रजिस्टर्ड करवा रहें हैं।