Edited By vinod kumar, Updated: 06 Jun, 2020 11:03 PM

साेनीपत में काेराेना वायरस मरीजाें की संख्या में तेजी से बढ़ाेतरी हाे रही है। आज जिला में एक बार फिर काेराेना बम फूटा, यहां आज कुल 45 काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद जिला में काेराेना मरीजाें की संख्या 377 पहुंच गई है।
साेनीपत (संजीव): साेनीपत में काेराेना वायरस मरीजाें की संख्या में तेजी से बढ़ाेतरी हाे रही है। आज जिला में एक बार फिर काेराेना बम फूटा, यहां आज कुल 45 काेराेना पाॅजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद जिला में काेराेना मरीजाें की संख्या 377 पहुंच गई है। साेनीपत में काेराेना संक्रमिताें की संख्या में लगातार इजाफा हाे रहा है। संक्रमिताें की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।