Edited By Isha, Updated: 09 Jan, 2026 11:17 AM

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सोनीपत रेलवे ट्रैक पर अगले सप्ताह ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर दौड़ाया जाएगा ताकि मानकों की बारीकी से जांच की जा सके। ट्रायल सफल
जींद: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सोनीपत रेलवे ट्रैक पर अगले सप्ताह ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन के साथ इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर दौड़ाया जाएगा ताकि मानकों की बारीकी से जांच की जा सके। ट्रायल सफल रहा तो फाइनल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
हाइड्रोजन ट्रेन पहले ही जींद पहुंच चुकी है। यह ट्रायल सोनीपत-जींद रूट के लिए अहम माना जा रहा है। ट्रायल के दौरान इलेक्ट्रिक इंजन की मदद से ट्रेन को अलग-अलग गति पर चलाया जाएगा। एसएसई बिजेंद्र कुमार का कहना है कि तकनीकी खामियों के कारण हाइड्रोजन प्लांट में गैस फिलिंग का बुधवार को कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अभी ट्रायल को लेकर कई टेस्टिंग होने हैं। इसके बाद ही ट्रायल लिया जाएगा। अगले सप्ताह सोनीपत ट्रैक का ट्रायल होने की उम्मीद है।