सिनेमा के सबसे बड़े शोमैन को शिद्दत से सलाम करती फ़िल्म है 'मैं राज कपूर हो गया

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 17 Feb, 2023 12:42 PM

main raj kapoor ho gaya is a saluting film

फ़िल्म 'मैं राज कपूर हो गया हूं' राज कपूर द्वारा आम आदमी के लिए बनाए जानेवाले सिनेमा के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है जिसे बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ निर्देशक मानव सोहल ने सिनेमा के बड़े पर्दे पर पेश किया है.

गुड़गांव ब्यूरो : हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी और अहम शख़्सियतों में से एक रहे राज कपूर की तमाम फ़िल्मों का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. रोमांस, ड्रामा व कर्णप्रिय संगीत से भरपूर राज कपूर की फ़िल्मों को आज भी शिद्दत से देखा और याद किया जाता है. ऐसे में राज कपूर को एक अनोखे अंदाज़ में ट्रिब्यूट देने की कोशिश का ख़ूबसूरत नाम है इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'मैं राज कपूर हो गया'.

 

फ़िल्म 'मैं राज कपूर हो गया हूं' राज कपूर द्वारा आम आदमी के लिए बनाए जानेवाले सिनेमा के प्रति एक सच्ची श्रद्धांजलि है जिसे बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ निर्देशक मानव सोहल ने सिनेमा के बड़े पर्दे पर पेश किया है. राज कपूर का सिनेमा आम आदमी की समस्याओं और उ‌नकी आकांक्षाओं से जुड़ा हुआ करता था और इसी को आधार बनाकर मानव सोहल ने 'मैं राज कपूर हो गया' बनाई है जो एक बेहद रोचक किस्म की फ़िल्म है और अंत तक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होती है.

 

राज कपूर ना सिर्फ़ एक उम्दा निर्देशक थे, बल्कि वे एक बेहतरीन‌ अदाकार भी थे. उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मानव सोहल ने ना सिर्फ़ इस फ़िल्म को निर्देशित किया है, बल्कि इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है. मानव सोहल ने इस फ़िल्म के ज़रिए एक अच्छा डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक बढ़िया एक्टर होने का भी परिचय दिया है. उन्होंने अपने अभिनय से राज कपूर की‌‌‌ मासूमियत को फिर से जीवंत कर‌ने‌ की कोशिश की है तो वहीं उनकी हीरोइन के तौर पर श्रावणी गोस्वामी ने भी जानदार काम किया है जिन्हें देखकर राज कपूर की याद आ जाएगी.

 

फ़िल्म के गीत भी मानव सोहल ने ही लिखे हैं जो कर्णप्रिय होने के साथ-साथ मधुर भी हैं. फ़िल्म के संगीतकार विद्युत गोस्वामी ने सभी गीतों को बेहतरीन ढंग से स्वरबद्ध किया है. विद्युत गोस्वामी ने पार्श्व संगीत में भी अपना कमाल दिखाया है और फ़िल्म को और जानदार बना दिया है.

 

मानव सोहल और श्रावणी गोस्वामी के अलावा फ़िल्म के अन्य कलाकारों - अर्शिन मेहता, वीरेंद्र सक्सेना, नाज़िया हुसैन, कंचन पंधारे,‌ अनंत जोग, साहिबा ख़ुराना, जितेन मुखी, स्मिता डोंगरे, उर्मिला शर्मा ने भी अपने-अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है. आम आदमी को केंद्र में रखकर बनाए जानेवाले राज कपूर के सिनेमा को सलाम करती फ़िल्म 'मैं राज कपूर हो गया' को सिनेमा के बड़े पर्दे पर ज़रूर देखें और आप भी आम आदमी से जुड़े सिनेमा का जश्न मनाएं.

कलाकार : मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी, वीरेंद्र सक्सेना, अर्शिन मेहता, नाज़िया हुसैन, कंचन पंधारे आदि कहानी, गीत व निर्देशन: मानव सोहल, निर्माता : मुकेश शर्मा, मानव सोहल, अर्पित गर्ग, संगीत व पार्श्व संगीत : विद्युत गोस्वामी, रेटिंग - 4 स्टार

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!