सारेगामा का हरियाणवी म्यूज़िक में बड़ा क़दम – NAV रिकॉर्ड्स का अधिग्रहण किया

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Jul, 2025 08:51 PM

saregama takes a big step in haryanvi music acquires nav records

भारत की अग्रणी म्यूज़िक और एंटरटेनमेंट IP कंपनी सारेगामा ने हरियाणवी संगीत की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए NAV रिकॉर्ड्स का अधिग्रहण कर लिया है।

 गुड़गांव ब्यूरो : भारत की अग्रणी म्यूज़िक और एंटरटेनमेंट IP कंपनी सारेगामा ने हरियाणवी संगीत की दुनिया में एक बड़ा कदम उठाते हुए NAV रिकॉर्ड्स का अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के तहत सारेगामा को NAV के 6500 से ज़्यादा गानों का कैटलॉग मिलेगा जिसमें हरियाणवी के साथ-साथ पंजाबी, ग़ज़ल, भक्ति और इंडी पॉप जैसे लोकप्रिय जॉनर के गाने शामिल हैं।

 

इस अधिग्रहण में NAV Haryanvi और Nupur Audio जैसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल भी सम्मिलित हैं, जिनके सम्मिलित रूप से 2.4 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इससे सारेगामा की डिजिटल उपस्थिति और भी सशक्त होगी। यह अधिग्रहण उन भाषाई क्षेत्रों में सारेगामा की उपस्थिति को सुदृढ़ करता है, जहाँ अब तक कंपनी की पहुँच सीमित थी। सारेगामा का उद्देश्य केवल संगीत वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि कंटेंट निर्माण के प्रत्येक पहलू में नेतृत्व करना है। कंपनी विभिन्न भाषाओं और शैलियों में नए IP पर कार्य कर रही है। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, सारेगामा और NAV मिलकर हरियाणवी और पंजाबी में नए और ओरिजिनल   कंटेंट का निर्माण करेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!