टैक्सी ने स्ट्रे डॉग को कुचला, चालक पर केस

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 24 Mar, 2025 07:55 PM

taxi crushed a stray dog case filed against the driver

राजेंद्रा पार्क एरिया में ड्राइवर ने गली में सो रहे स्ट्रे डॉग को टैक्सी से कुुचल दिया। चालक यहां भी नहीं रूका और उसने  दोनों टायर चढ़ाने के बावजूद गाड़ी को बैक किया और डॉग को घसीटते हुए निकल गया।

गुड़गांव (ब्यूरो): राजेंद्रा पार्क एरिया में ड्राइवर ने गली में सो रहे स्ट्रे डॉग को टैक्सी से कुुचल दिया। चालक यहां भी नहीं रूका और उसने  दोनों टायर चढ़ाने के बावजूद गाड़ी को बैक किया और डॉग को घसीटते हुए निकल गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। हादसे में डॉग की मौके पर ही मौत हो गई। पशु प्रेमी मौके पर पहुंची और विरोध जताया तो उसे भी धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि गली के बच्चों ने डॉग का दफना दिया था, लेकिन अब डॉग का पशु अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।


पुलिस को दी शिकायत में राजीव नगर में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता सुमन मिश्रा ने बताया कि वह करीब 30 साल से स्ट्रे डॉग और बेजुबान जीवों की सेवा करती है। बीती 22 मार्च को रात 11 बजे उसके पास नीटू नाम के युवक की कॉल आई। सुबह 11 बजे सूरत नगर गली नंबर 17 में एक डॉग सो रहा था, इसी दौरान ड्राइवर नदीम ने उस पर गाढ़ी चढ़ा दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि डॉग पर कार चढ़ाने के बाद चालक ने कार बैक की और डॉग को घसीटते हुए निकल गया। आरोप है कि सुमन मौके पर पहुंची तो वार्ड पार्षद सुलेखा चौहान टैक्सी ड्राइवर का पक्ष ले रही है। वहीं कुछ लडक़े बुलाकर उसे धमकी भी दी गई। डर के चलते गली के बच्चों ने मृत डॉग को दफना दिया। पुलिस ने सुमन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।

 


वार्ड पार्षद का कहना:
वहीं वार्ड 34 की भाजपा पार्षद सुरेखा चौहान का कहना है कि स्ट्रे डॉग पर कार चढ़ाने वाले को उन्होंने डांटा भी था। महिला सुमन मिश्रा से उनकी कोई बात नहीं हुई और न ही वे कभी उनसे मिली हैं। मेरा नाम लेना गलत बात है।

 


चौकी इंचार्ज का कहना:
आनंद गार्डन चौकी इंचार्ज का कहना है कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उसके बाद आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसके आधार पर अमल किया जाएगा। इसमें पार्षद की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!