Edited By Updated: 31 Mar, 2016 12:23 PM

जिंदगी में कुछ करने की कोई समय सीमा नहीं होती और न उम्र। बस कुछ अलग करना है तो अलग रास्ते पर निकल पड़ो, एक दिन दुनिया आपके नाम के नारे लगाएगी।
रोहतक: जिंदगी में कुछ करने की कोई समय सीमा नहीं होती और न उम्र। बस कुछ अलग करना है तो अलग रास्ते पर निकल पड़ो, एक दिन दुनिया आपके नाम के नारे लगाएगी। जी हां कुछ ऐसा ही अलग किया हरियाणा पुलिस में एएसआई नवीन कुमार ने। 2013 में मिस्टर हरियाणा बने ASI नवीन इन दिनों वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप की तैयारियों में लगे हुए हैं।
नवीन बताते हैं कि अपने दोस्त को देखकर बॉडी बनाने का शौक जाग उठा और रोहतक में जिम शुरू कर ली और फिर तीन साल बाद 2013 में मिस्टर हरियाणा बन गए। नवीन ने 85 KG वेट वर्ग में मिस्टर हरियाणा का खिताब हासिल किया है। वहीं हाल ही में दिल्ली में संपन्न मिस्टर दिल्ली-16 में नवीन ने पांचवा स्थान हासिल किया है। नवीन 2017 में होने वाली वर्ल्ड पुलिस चैंपियनशिप के लिए भी सिलेक्ट हुए हैं और इन दिनों उसकी प्रेक्टिस कर रहे हैं। नवीन कहते हैं कि वे हरियाणा पुलिस का नाम इंटरनेशनल लेवल पर लाना चाहते हैं।