Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Jul, 2024 06:09 PM

बिग बॉस OTT विजेता व फेमस यूट्यूबर एलविश यादव एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं। वाराणसी के वकीलों ने एलविश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है...
गुरुग्रामः बिग बॉस OTT विजेता व फेमस यूट्यूबर एलविश यादव एक बार फिर से मुश्किलों में घिर गए हैं। वाराणसी के वकीलों ने एलविश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं मामले का वाराणसी पुलिस ने संज्ञान लिया है। एडिशनल सीपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल एलविश यादव वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन करने गए थे। आरोप है कि मंदिर में एलविश को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। इसके अलावा उन्होंने प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए रेड जोन में तस्वीरें खिंचवाईं हैं। जिसको लेकर बनारस के वकीलों ने हंगामा कर दिया। वकीलों ने पुलिस प्रशासन से एलविश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
वकीलों की मांग पर ए़़डिशनल सीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मंदिर के एसपी सुरक्षा मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले एल्विश पर सांप के जहर की तस्करी का आरोप लगा था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)