राठीवास में हो रहा था बाल विवाह, जिला प्रशासन ने की रेड

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 08 Jan, 2026 08:06 PM

dc stop child marriage in village rathiwas

गांव राठीवास में बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को एक बाल विवाह को रुकवाने में सफलता हासिल की। बाल विवाह पर रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गांव राठीवास में बाल विवाह होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को एक बाल विवाह को रुकवाने में सफलता हासिल की। बाल विवाह पर रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

जानकारी के अनुसार राठीवास गांव में एक बाल विवाह की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। पता चला कि जिस लड़की की शादी तय की गई है उसकी उम्र 17 साल है। यह पुष्टि होने के बाद इस विवाह को रुकवा दिया गया है। विवाह अधिनियम के अनुसार शादी के लिए लड़की की आयु कम से कम 18 साल होनी आवश्यक है। संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन की संयुक्त विभागीय टीम ने बाल विवाह रूकवाने में सफलता हासिल की।

 

डीसी अजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत कानूनी अपराध है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़की व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के को नाबालिग माना जाता है। यदि कम आयु में विवाह किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है तो दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की व 21 वर्ष से कम आयु के लड़के की बाल विवाह से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो वे बाल विवाह निषेध अधिकारी, पुलिस हेल्पलाइन 112, मैजिस्ट्रेट या चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर सूचना दे सकते है, ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!