Edited By Isha, Updated: 04 May, 2021 12:15 PM

अंबाला में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बाहर घूम रहे लोगों से सड़क पर उठक बैठक करवाई। फिलहाल पुलिस ने चेतावनी देकर इन लोगों को छोड़ दिया कि अगली बार फिर से ऐसा किया तो कड़ी कानूनी का
अंबाला: अंबाला में कोरोना सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने बाहर घूम रहे लोगों से सड़क पर उठक बैठक करवाई। फिलहाल पुलिस ने चेतावनी देकर इन लोगों को छोड़ दिया कि अगली बार फिर से ऐसा किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कान पकड़कर ये लोग उठ-बैठक कर रहे थे।
बता दें कि हरियाणा में भी कोरोना की महामारी कहर बरपाए हुए है। सूबे में 24 घंटे में 13 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। बिना जरूरी काम घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है, लेकिन लोग नहीं मान रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)