Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Jul, 2025 08:46 PM

यमुनानगर जिला प्रशासन की ओर से सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन सेवा व्यवस्था की गई।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिला प्रशासन की ओर से सीईटी परीक्षा के दिव्यांग परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से वाहन सेवा व्यवस्था की गई।
वाहनों की व्यवस्था से दिव्यांग परीक्षार्थियों ने आरामदायक एवं सहज माहौल में परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने भी इस व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और दिव्यांग जनों के लिए नियुक्त टीम के कार्यों की सराहना की।
गौरतलब है कि शनिवार को जिला यमुनानगर में दोनों सत्रों में दिव्यांगजन परीक्षार्थियों ने जिला प्रशासन की हेल्पलाइन के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक जाने की सुविधा के लिए स्वीकृति दी थी, ऐसे में उक्त सभी दिव्यांगजनों को प्रशासन की टीम ने उनके घर पहुंचकर परीक्षा केंद्र तक वाहन से ले जाकर परीक्षा उपरांत वापिस घर छोड़ा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)