Yamunanagar : अवैध माइनिंग पर प्रशासनिक अधिकारियों का शिकंजा, 6 ओवरलोड डम्पर पकड़े, 2 पर लगाया जुर्माना

Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 02:27 PM

yamunanagar administrative officials crack down on illegal mining six overload

यमुनानगर जिले के बल्लेवाला जोन में प्रशासन ने अवैध माइनिंग के खिलाफ देर रात बड़ी कार्रवाई को

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के बल्लेवाला जोन में प्रशासन ने अवैध माइनिंग के खिलाफ देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया और रात के अंधेरे में ओवरलोड डंपरों पर शिकंजा कस दिया गया।

छछोरौली के एसडीएम रोहित कुमार, प्रतापनगर के तहसीलदार आनंद रावल, थाना प्रभारी प्रतापनगर गुरदयाल सिंह और डीसी कार्यालय के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बल्लेवाला जोन में छापेमारी की। इस दौरान 6 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा गया, जो अवैध तरीके से खनन सामग्री का परिवहन कर रहे थे। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मौके पर 4 डंपरों को सीज कर दिया, जबकि 2 डंपरों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।

प्रताप नगर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि ये डंपर निर्धारित मानकों से कहीं अधिक भार लेकर चल रहे थे, जिससे न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि सड़क सुरक्षा और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा था। आपको बता दें कि बल्लेवाला क्षेत्र में लंबे समय से रात के समय अवैध माइनिंग और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह अचानक कार्रवाई की, जिससे अवैध माइनिंग माफिया में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि इससे पहले डीसी प्रीति साफ शब्दों में कह चुकी है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी और तेज की जाएगी। साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!