Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Jan, 2026 02:27 PM

यमुनानगर जिले के बल्लेवाला जोन में प्रशासन ने अवैध माइनिंग के खिलाफ देर रात बड़ी कार्रवाई को
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के बल्लेवाला जोन में प्रशासन ने अवैध माइनिंग के खिलाफ देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया और रात के अंधेरे में ओवरलोड डंपरों पर शिकंजा कस दिया गया।
छछोरौली के एसडीएम रोहित कुमार, प्रतापनगर के तहसीलदार आनंद रावल, थाना प्रभारी प्रतापनगर गुरदयाल सिंह और डीसी कार्यालय के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बल्लेवाला जोन में छापेमारी की। इस दौरान 6 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा गया, जो अवैध तरीके से खनन सामग्री का परिवहन कर रहे थे। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मौके पर 4 डंपरों को सीज कर दिया, जबकि 2 डंपरों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि ये डंपर निर्धारित मानकों से कहीं अधिक भार लेकर चल रहे थे, जिससे न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि सड़क सुरक्षा और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा था। आपको बता दें कि बल्लेवाला क्षेत्र में लंबे समय से रात के समय अवैध माइनिंग और ओवरलोड वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह अचानक कार्रवाई की, जिससे अवैध माइनिंग माफिया में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि इससे पहले डीसी प्रीति साफ शब्दों में कह चुकी है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी और तेज की जाएगी। साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)