Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Mar, 2023 08:40 PM

साइबर क्राइम थाना क्षेत्र में एक महिला को बैंक में पेन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर एक लाख रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम थाना क्षेत्र में एक महिला को बैंक में पेन कार्ड अपडेट कराने के नाम पर एक लाख रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर-54 में रहने वाली शिखा वालिया ने कहा कि उसके फोन पर एक नंबर से मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि वह अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में पेन कार्ड का विवरण अपडेट कराए, अन्यथा उसकी नेट बैंकिंग सेवा बंद कर दी जाएगी। शिखा वालिया ने दिए गए नंबर पर जब अपनी पेन कार्ड जानकारी अपडेट की तो उसके खाते से 99 हजार 999 रुपये की ट्राजेक्शन हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।