7 जुलाई तक करा सकेंगे हरियाणा के कॉलेजों में दाखिला, उच्चतर शिक्षा विभाग ने बढ़ाई अंतिम तिथि

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 28 Jun, 2023 10:14 PM

will be able to get admission in colleges of haryana till july 7

हरियाणा के सरकारी कालेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय और मिल गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नए निर्देश जारी कर दिए हैं...

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के सरकारी कालेजों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब आवेदन के लिए एक सप्ताह का समय और मिल गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नए निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के कालेजों में अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं लेकिन साइट पर ज्यादा दबाव होने के कारण साइट बार-बार क्रैश हो रही है। जिसके चलते विद्यार्थियों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 345 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों में दाखिले को लेकर अब तक 1 लाख 4 हजार 320 विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें 81 हजार 496 विद्यार्थियों का आवेदन पूरा हो चुका है और 66 हजार 433 विद्यार्थियों के आवेदन कॉलेजों की कमेटी द्वारा रिफाई किए जा चुके हैं। 4807 विद्यार्थियों के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान आब्जेक्शन लगे हैं।

अब तक 44 हजार 889 लड़कियों ने आवेदन किए हैं। कुल आवेदनों में 40 हजार 912 सामान्य श्रेणी में, 28 हजार 188 पिछड़ा वर्ग श्रेणी, 21009 अनुसूचित जाति श्रेणी के विद्यार्थी, 4434 ईडब्ल्यूएस और 188 अन्य श्रेणियों के आवेदन आ चुके हैं। सबसे ज्यादा आवेदन बीए संकाय में दाखिले को लेकर आए हैं। बीए संकाय में 52 हजार 411 विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं।

रोहतक में आए सर्वाधिक आवेदन

एनआरएस जीसी कॉलेज रोहतक     -      7954 आवेदन
राजकीय कॉलेज हिसार                  -     6636
डीजीसी कॉलेज गुरुग्राम                 -      5953
सैक्टर नौ राजकीय कॉलेज गुरुग्राम    -    5607
राजकीय कॉलेज फरीदाबाद           -        5477
दयानंद कॉलेज हिसार              -       4900
राजकीय कॉलेज करनाल          -            4341
एआई जाट एचएम कॉलेज रोहतक    -     4285
गुरुग्राम सेक्टर 14 राजकीय कॉलेज   -    3956
राजकीय महिला कॉलेज रोहतक     -      3918

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!