Edited By Saurabh Pal, Updated: 21 Nov, 2023 09:42 PM

हरियाणा सरकार की जगमग योजना का गोहाना में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग भारी पुलिस बल के साथ गांव भेंसवाल कला में बिजली के मीटर घरों से बाहर खंभों पर लगाने पहुंचा...
गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा सरकार की जगमग योजना का गोहाना में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बिजली विभाग भारी पुलिस बल के साथ गांव भेंसवाल कला में बिजली के मीटर घरों से बाहर खंभों पर लगाने पहुंचा। बिजली विभाग द्वारा घरों के बाहर बिजली के मीटर जगमग योजना के तहत लगाए जा रहे हैं। इसके विरोध में तमाम ग्रामीण इक्कठा हो गए। ग्रामीण बिजली मीटर घरों के बाहर नहीं लगाए जन पर अड़ गए और घरों से बिजली मीटर नहीं हटाने दिए।
बिजली विभाग की टीम गांव में घरों से बाहर मीटर लगाए बिना ही बेरंग वापिस लौट गई। ग्रामीणों ने कहा कि हमें बिजली के मीटर बाहर नहीं लगवाने, जबकि हमारे पास कोई काम नहीं है बिजली का बिल बाहर लगने वाले मीटर में ज्यादा बिजली बिल भी आता है। वहीं बिजली मंत्री कहते हैं कि लोग बिजली का बिल नहीं भरते क्योंकि वे शराब पी जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा हम बिजली का बिल कैसे भेंरेंगे।

ग्रामीण महिलाओं ने कहा आज हमारे गांव में बिजली विभाग की टीम घरों के बाहर मीटर लगाने पहुंची थी। उन्होंने कहा हम बिजली के मीटर घरों से बाहर नहीं लगवाना चाहते। क्योंकि बिजली का बिल इन मीटर में बहुत ही ज्यादा आता है। गांव वालों के पास कोई रोजगार नहीं है। जिससे वह अपना बिजली का बिल भर सकें। वहीं बिजली मंत्री ने कहा था कि यहां के लोग बिजली का बिल नहीं भरते शराब पी जाते हैं। सारी जिंदगी हो गई है बिजली के मीटर हमारे घरों के अंदर ही लगे हुए हैं। घरों के बाहर बिजली के मीटर लगा रहे हैं हम इसका विरोध करते हैं। हम किसी भी सूरत में बिजली के मीटर घरों के बाहर हम नहीं लगने देंगे।
दूसरी तरफ गोहाना बिजली विभाग के एक्सईएन राज सिंह ने बताया की पहले भी गांव भेंसवाल में बिजली मीटर बाहर लगाने का काम शुरू किया था, मगर ग्रामीणों ने पहले भी विरोध किया था। आज पुलिस के साथ हमारी बिजली की टीम गांव में पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों ने फिर से मीटर नहीं लगाने दिया। हम ग्रामीणों से अपील है कि यह सरकार बहुत ही अच्छी योजना है उससे बिजली मीटर बाहर लगने से 24 घंटे बिजली दी जाती है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)