Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 11 Dec, 2025 01:18 PM

ओमेक्स मॉल में स्थित दो स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर से पुलिस ने दो विदेशी युवतियों समेत आठ को रेस्क्यू किया गया। मसाज के नाम पर लोगों से एक हजार से दो हजार रुपये वसूले जा रहे थे।
गुड़गांव, (ब्यूरो): ओमेक्स मॉल में स्थित दो स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। स्पा सेंटर से पुलिस ने दो विदेशी युवतियों समेत आठ को रेस्क्यू किया गया। मसाज के नाम पर लोगों से एक हजार से दो हजार रुपये वसूले जा रहे थे। महिला संब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर सेक्टर-50 थाने में स्पा सेंटर के संचालक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि ओमेक्स मॉल सेक्टर-49 में स्थित एजिल स्पा में मसाज के नाम पर देह-व्यापार का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने टीम को तैयार करने के बाद सिपाही को सादी वर्दी में एक हजार रुपये देकर फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा में भेजा गया। स्पा में सिपाही को हसन खान निवासी बादशाहपुर मिला। एक हजार रुपये उसको देने के बाद सेंटर के अंदर बने कैबिन में युवती आई। उसके बाद स्पा सेंटर के बाहर खड़ी टीम को फोन कर जानकारी दी गई। छापेमारी के दौरान टीम ने मैनेजर हसन खान को पकड़ा और स्पा सेंटर से नेपाल की रहने वाली दो विदेशी युवतियों को रेस्क्यू किया गया।
वहीं मॉल में पास में स्थित दूसरे स्काई एजिल स्पा में भी छापेमारी की गई। छापेमारी को देखकर स्पा सेंटर संचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्काई एजिल स्पा की तलाशी लेने पर मौके से छह युवतियों को रेस्क्यू किया गया। दोनों स्पा सेंटर से पुलिस ने आठ युवतियों को रेस्क्यू किया गया और सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।