Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Aug, 2024 07:30 PM
बिजली मीटर बॉक्स से गुजर रही तारों में आए करंट से भोड़ाकलां निवसी नवनीत(30) की मौत हो गई। नवनीत बाइक से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में बिजली के मीटर के साथ से गुजर रही तारों से वह टच हो गया जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): बिजली मीटर बॉक्स से गुजर रही तारों में आए करंट से भोड़ाकलां निवसी नवनीत(30) की मौत हो गई। नवनीत बाइक से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में बिजली के मीटर के साथ से गुजर रही तारों से वह टच हो गया जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नवनीत अपने माता-पिता का इकलौती संतान था, जो बिजली निगम की लापरवाही के भेंट चढ़ गया। वहीं नवनीत का एक चार वर्षीय बेटा है। नवनीत की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/kesarigurugram पर क्लिक करें।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव ग्रामीणों को सौंप दिया। लेकिन ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय शव को सड़क पर रखकर बिलासपुर-पटौदी रोड का ट्रैफिक रोक दिया। शाम करीब 4 बजे से शाम 7 बजे तक ग्रामीणों ने जाम लगाया हुआ था। वहीं लोगों में बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर भारी रोष बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने इस संबंध में पंचायत कर बिलासपुर थाना पर प्रदर्शन कर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हादसे के बाद शिकायत रजिस्टर चोरी
रविवार की देर रात नवनीत की मौत के तुरंत बाद ही मौके से बिजली निगम का शिकायत रजिस्टर चोरी हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के खुले तारों की कई शिकायतें इस रजिस्टर में ग्रामीणों दर्ज कराई हुई थी। ऐसे में निगम के अधिकारियों ने ही इसे जानबूझकर चोरी कर लिया है। सोमवार को नया शिकायत रजिस्ट्रर रखा गया। उदय चौहान, जगबीर सिंह कौशिक का कहना है कि गांव में जगह जगह बिजली के तार खुले पड़े हैं। अधिकारियों पर शिकायत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। बिजली ने एक युवक की जिंदगी लील ली है, इसका जिम्मेदार केवल बिजली निगम है। जुलाई माह में ही कई शिकायतें की गई हैं। बिजली निगम समय पर जाग जाता तो एक युवक की जान बच सकती थी।
सुबह थाने पर किया विरोध प्रदर्शन
सोमवार सुबह भोड़ाकलां गांव के सैकड़ों लोग थाने परिसर में पहुंचे और दोषी बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने थाने में बताया कि बिजली निगम का रजिस्टर चोरी होना अधिकारियों की मंशा प्रकट कर रहा है।
माता-पिता की भी हो चुकी है मौत
नवनीत की शादी के बाद उसका चार वर्षीय एक बेटा है। उसके मां की मौत नवनीत के जन्म के समय हो गई जबकि उसके पिता की मौत भी हो चुकी थी। उसकी पत्नी का अभी तीन माह का गर्भ है। वह पूरे घर में अकेली रह गई है।
देर शाम तक लगाए रखा ग्रामीणों ने जाम
भोड़ाकलां में नवनीत चौहान की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर सोमवार शाम 4 बजे जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी दी जाए। जाम के कारण पटौदी बिलासपुर रोड पर दूर दूर तक लंबा जाम लगा रहा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।