Encounter: गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ बाद किया काबू

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jan, 2026 10:48 AM

gurugram police take major action apprehending wanted criminal after encounter

गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 1 लाख के ईनामी व अंतर्राज्यीय बदमाश मुठभेड़ के बाद काबू किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी दोनों पैरों में गोलियां लगी है जिससे वह घायल हो गया है।

गुरुग्राम (पवन सेठी) : गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 1 लाख के ईनामी व अंतर्राज्यीय बदमाश मुठभेड़ के बाद काबू किया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी दोनों पैरों में गोलियां लगी है जिससे वह घायल हो गया है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी हरियाणा, उतर-प्रदेश व राजस्थान में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गृहभेदन व शस्त्र अधिनियम की करीब 2 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका था। 

बताया जा रहा है कि उप-निरीक्षक ललित कुमार इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने एक बड़ी व निर्णायक कार्यवाही करते हुए एक कुख्यात व नूंह पुलिस द्वारा 01 लाख रुपयों के ईनामी/अंतर्राज्यीय हथियारबंद अपराधी को मुठभेड़ के बाद काबू करने में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध पर करारा प्रहार किया है। यह कार्यवाही पुलिस की सतर्कता, पेशेवर दक्षता और आमजन की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 04/05 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को निरीक्षक ललित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा, सैक्टर-40, गुरुग्राम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक कुख्यात अपराधी यादराम, जो कि हरियाणा, राजस्थान उत्तर-प्रदेश के विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित है तथा जिस पर एक लाख रुपयों का ईनाम भी घोषित है, जो हथियारों सहित एक बिना नम्बर की बाईक सवार सोहना की तरफ दिखाई दिया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप-निरीक्षक ललित ने अपराध शाखा पुन्हाना, मेवात के इंचार्ज संदीप मोर से सम्पर्क करके उपरोक्त सूचना के बारे में अवगत कराया और CIA सैक्टर-40 व CIA पुन्हाना की टीमों ने संयुक्त रूप से सोहना–गुरुग्राम रोड, महेन्द्रवाड़ा कच्चा रास्ता क्षेत्र में सुनियोजित नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मुठभेड़ रात्रि लगभग 10:15 बजे, एक बिना नंबर की होंडा लिवो बाईक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। स्वयं को घिरा देख बाईक सवार ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, आरोपी द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली सरकारी गाड़ी के दरवाजे पर, एक गोली गाड़ी के बोनट पर व एक गोली उप-निरीक्षक ललित की बुलेट प्रूफ जैकेट पर आकर लगी।

पुलिस टीम ने अत्यधिक संयम, साहस और कानून के दायरे में रहते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा और उसे पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी से उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम यादराम (उम्र-50 वर्ष) निवासी पच्छैया बस्ती बनारसीदास, जिला औरैया (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान किराएदार गिरिराजनगर, जयपुर (राजस्थान) बतलाया। पुलिस टीम ने आरोपी को प्राथमिक उपचार देकर ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।

घटनास्थल का निरीक्षक

पुलिस टीम द्वारा पुलिस की फिंगरप्रिंट, FSL, सीन-ऑफ-क्राईम व थाना प्रबन्धक भौंडसी, गुरुग्राम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। इस मुठभेड़ के दौरान कुल 10 राउंड फायरिंग हुई, जिनमें के 06 फायर आरोपी द्वारा तथा 04 फायर पुलिस टीम द्वारा किए गए। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 01 बाईक, 01 हेलमेट, 01 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 09 खाली खोल कारतूस व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उपरोक्त ईनामी बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने इत्यादि अपराधों से सम्बंधित धाराओं [BNS की धारा 109(1), 121(1), 132, 221 एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)] के तहत पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया। 

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, गृहभेदन व शस्त्र अधिनियम इत्यादि अपराधों के तहत करीब 2 दर्जन अभियोग उत्तर-प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा में अंकित है, जिनमें से आरोपी के खिलाफ गृहभेदन का 01 अभियोग जिला नूंह (मेवात) में तथा गृहभेदन का ही 01 अभियोग जिला गुरुग्राम में अंकित है। जिला नूंह (मेवात) में आरोपी द्वारा एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी/गृहभेदन की वारदात को अंजाम देने के सम्बन्ध में थाना पिनगवा (नूंह) में अंकित अभियोग में इस पर 01 लाख रुपयों का ईनाम घोषित किया गया था। 

आगामी कार्यवाही

आरोपी उपचाराधीन हॉस्पिटल है, जिसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के बाद उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा तथा आरोपी से गहनता से पुलिस करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है। वहीं गुरुग्राम पुलिस यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों, पुलिस पर हमला करने वालों और किसी भी प्रकार के अपराधियों के लिए गुरुग्राम में कोई जगह नहीं है। आमजन की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गुरुग्राम पुलिस अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्यवाही प्रभावी रूप से जारी रखेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!