Edited By Gourav Chouhan, Updated: 19 Oct, 2022 05:29 PM

उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा दावा करने वालों से सावधान रहें और किसी भी असामाजिक तत्व के झांसे में न आएं।
चण्डीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के होम गार्डस विभाग द्वारा स्वयं सेवकों का पंजीकरण करने को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने यह साफ किया है कि ऐसा कोई भी पंजीकरण फिलहाल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा दावा करने वालों से सावधान रहें और किसी भी असामाजिक तत्व के झांसे में न आएं।
विज ने कहा कि स्वयं सेवकों का पंजीकरण निशुल्क होता है। फिलहाल जिलों में यह पंजीकरण नहीं किया जाता है। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो पैसे ऐंठने की नीयत से पंजीकरण का झांसा देकर लोगों को शिकार बना सकते हैं। विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि इस प्रकार का कोई असामाजिक तत्व आपको फंसाने/फुसलाने की कोशिश करें तो कृपया होमगार्ड के राज्य मुख्यालय पर तुरंत इसकी सूचना दें।
उन्होंने कहा कि यह भी देखने में आया है कि व्हाट्सऐप्प ग्रुप और गूगल के माध्यम से भर्ती के फर्जी विज्ञापन देकर यें लोग जनता को अपने झांसे में लेते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए कुछ ठग जाल बिछाए रखते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि पंजीकरण/भर्ती की सही जानकारी केवल होम गार्डस के चण्डीगढ़ स्थित राज्य मुख्यालय अथवा होम गार्डस की अधिकृत वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)