Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Jan, 2026 08:12 PM

ऑटो चालक से मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान संदीप (उम्र-28 वर्ष) व 2. ललित उर्फ सुकू (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव बुढेडा गुरुग्राम के रूप में...
गुड़गांव, (ब्यूरो): ऑटो चालक से मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान संदीप (उम्र-28 वर्ष) व 2. ललित उर्फ सुकू (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव बुढेडा गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने के आदी हैं और नशा करने के लिए वह इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी संदीप पर छीना झपटी करने चोरी करने के तहत 6 केस व आरोपी ललित उर्फ सुकू पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, चोरी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 10 केस गुड़गांव में पहले भी दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने छीना गया ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 24 दिसंबर को बुढेड़ा चौकी पुलिस को ईआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि गांव माकडोला के पास एक ऑटो रिक्शा वाले के साथ मारपीट करके उसका ऑटो रिक्शा, मोबाईल फोन व पर्स छीनकर के जाने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम गांव मकडौला में बने खेतों की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंची जहां पीड़ित ऑटो चालक ने पुलिस को शिकायत दी कि गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा चलाता है। 24 दिसंबर को यह सैक्टर-9A से गांव चंदू बादली रोड के लिए 2 युवकों को अपने ऑटो रिक्शा में ले जा रहा था, जब यह सीएनजी पंप के पास पहुंचा तो ऑटो में बैठे युवकों ने इसको कहा कि हमें नहर के पास बने आश्रम में जाना है, तुम्हारा जो एक्स्ट्रा बनेगा वो हम दे देंगे। उसके बाद वो लड़के इसे गांव माकडोला के पास खेतों में ले गए और इसके साथ मारपीट करके इससे इसका ऑटो रिक्शा, मोबाईल फोन व पर्स छीनकर ले गए। इस शिकायत पर राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अब दो आरोपियों को काबू कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।