सत्ता पाने के लिए कांग्रेस 40 सीएम बनाने का भी वादा कर सकती है, जेपी दलाल ने हुड्डा पर साधा निशाना

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 21 Oct, 2023 02:58 PM

to get power congress can also promise to make 40 cms said jp dalal

जेपी दलाल ने भूपेंद्र हुडा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर व्यंगात्मक कटाक्ष करते हुए कहा कि जातीय गणना और चार डिप्टी सीएम बनाने का प्रलोभन दुर्भाग्यपूर्ण है...

करनाल : कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सेक्टर 12 में आयोजित व्यापार मेले में शिरकत की। इस दौरान कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया। दलाल ने भूपेंद्र हुडा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान पर व्यंगात्मक कटाक्ष करते हुए कहा कि जातीय गणना और चार डिप्टी सीएम बनाने का प्रलोभन दुर्भाग्यपूर्ण है। 

आगे उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर देश की सर्वोच्च कोर्ट ने जो फैसला दिया है वे उसका स्वागत करते हैं। न्यायधीशों ने जो टिप्पणी की है उससे उम्मीद है कि नहर का निर्माण जल्द होगा। उन्होंने कहा कि भाखड़ा नहर बहुत पुरानी है इसलिए नई नहर बनाना बेहद जरूरी है। दलाल ने कहा की कांग्रेस सत्ता हासिल करने के लिए चालीस सीएम बनाने का वादा भी कर सकती है। कांग्रेस के नेता परिवार की राजनीति करते हैं। INDIA गठबंधन सिर्फ मोदी जी को रोकने के लिए बनाया है लेकिन कांग्रेस की बंटवारे की नीति कामयाब नहीं होगी। 

अमित शाह के दौरे को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रैली में अमित शाह आयेंगे। ये हरियाणा के लिए खुशी की बात है और इसमें लाखों लोग रैली में पहुचेंगे। चार वर्षों में सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया जाएगा। खिलाड़ियों के सम्मान को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा धाकड़ लोगों की धरती है। खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं और आने वाले ओलंपिक में भी प्रदेश के खिलाड़ी सबसे अधिक मेडल लाएंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!