Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Dec, 2025 05:06 PM

मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जो हमेशा निराधार बातें करता है। कांग्रेस द्वारा हमेशा सरकार की आलोचना की जाती है।
पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल में शनिवार को जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बाल दिवस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कई अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, जो हमेशा निराधार बातें करता है। कांग्रेस द्वारा हमेशा सरकार की आलोचना की जाती है। चाहे राम मंदिर हो,या धारा 370 और अब संचार साथी ऐप का भी कांग्रेस विरोध कर रही है।
अपने कार्यकाल की जांच करे हुड्डा- मंत्री
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा स्टेडियमों का निरीक्षण करने से पहले अपने कार्यकाल की जांच करें कि उन्होनें कितना बजट खेल के ऊपर खर्च किया। वहीं ये भी देखें कि भाजपा सरकार में कितना बजट खर्च किया गया है। उसके बाद ही आंकलन करें।
खिलाड़ियों की मौत को बताया दुखद
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 गुणा पैसा खेल के क्षेत्र खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाडिय़ों की मौत की घटना दुखद है। ऐसे हादसे भविष्य में नहीं होने चाहिए। उन्होनें कहा कि कोई भी व्यक्ति खेल के क्षेत्र में उनका सहयोग करना चाहता है तो उसे साथ लेकर खेल के क्षेत्र में अच्छा करने की कोशिश करेगें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)