प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए हुड्डा जिम्मेदार :डॉ अजय सिंह चौटाला

Edited By Isha, Updated: 07 Dec, 2025 06:04 PM

hooda is responsible for forming the bjp government in the state

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की वजह से ही बीजेपी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी):  जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की वजह से ही बीजेपी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा की बी टीम बनकर कांग्रेस की लुटिया डुबोई और अब बीजेपी प्रदेश को जमकर लूटने में लगी हुई है।

डॉ चौटाला रविवार को जुलाना में जेजेपी के 8वें स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित कर रहे थे। अजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में आज जंगल राज है। हर रोज चोरी, डकैती, लूटपाट एवं हत्याएं आम बात हो गई है। बहू-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। अब तो प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं है। सीएम के सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए डॉ चौटाला ने कहा कि प्रदेश की इस जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा ?

डॉ चौटाला ने भाजपा सरकार को किसान-कमेरे की विरोधी बताते हुए कहा कि किसान की फसल की आज लागत ही पूरी नहीं हो रही है। लाखों एकड़ में पानी भर गया, लेकिन मुआवजा तो दूर अब तक सरकार हजारों एकड़ में से तो पानी ही नहीं निकाल पा रही। दूसरी तरफ सरकार की मिलीभगत के कारण हजारों करोड़ रुपए का धान घोटाला कर किसानों के साथ कम दाम पर धान खरीदकर छल किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री हरियाणा आए थे और प्रदेश की सरकार ने उनके आगमन पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन प्रधानमंत्री पांच पैसा भी प्रदेश की तरक्की के लिए नहीं देकर गए। 

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के साथ जाना मजबूरी थी। अगर भाजपा के साथ नहीं जाते तो आज पार्टी का न तो झंडा बचता और न ही इतने विकास कार्य होते। जब जेजेपी सत्ता में थी तो चंडीगढ़ में आम आदमी की सुनवाई के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले रहते थे, लेकिन अब सुनवाई की जगह चंडीगढ़ जाने वालों को धक्के मिल रहे है। यही वजह है कि आज खेतों में पानी खड़ा है, मंडियों में कपास-धान-बाजरे से भरी ट्राली खड़ी रहती है।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के कारण ही हर वर्ष बुढ़ापा पेंशन बढ़ती थी, लेकिन जब से सत्ता से बाहर गए है, तब से लेकर आज तक एक रुपए पेंशन बढ़कर बुजुर्गों के खाते में नहीं आई, बल्कि हजारों बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई। इसी तरह लाडो लक्ष्मी योजना को चुनावी हथियार बनाकर हर महिला को 2100 रुपए देने की घोषणा की, लेकिन चुनाव जीतते ही तरह-तरह की कंडीशन लगाकर नामात्र लाडो के घर की लक्ष्मी दी। दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने वोट लेने के लिए धड़ाधड़ राशन कार्ड बना दिए और वोट लेने के तुरंत बाद लाखों बीपीएल कार्ड काट दिए। 
 
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खेल के मैदान में सरकार की अव्यवस्था के कारण खिलाड़ी मर रहे है और रोजगार की तलाश में विदेशों में भी युवा जान गवां रहे है। वर्तमान सरकार प्रदेश के पीएचडी युवाओं को चपड़ासी लगाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 प्रतिशत पदक तो हरियाणा के छोरे-छोरी लाते है और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन गुजरात में क्यों ? औद्योगीकरण में हरियाणा आगे, लेकिन उद्योगों को सबसे ज्यादा सब्सिडी गुजरात में क्यों ? पूर्व डिप्टी सीएम ने यहां तक कहा कि सीएम तो हरियाणा का है, लेकिन उसको नकेल गुजरात से ही डाल रखी है।

उन्होंने भाजपा सरकार के गुप्त एजेंडे की पोल खोलते हुए कहा कि जिस तरह से 2016 में प्रदेश में भाईचारा तोड़कर जो आग लगाई थी, उसी एजेंडे को अब दोहराने की साजिश रची जा रही है। दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सांसद-विधायक एवं नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता की तुलना जानवरों से करके वे माहौल खराब करना चाहते है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डीजीपी महोदय को थार-बुलेट पर बदमाश नजर आते है जबकि हर रोज प्रदेश में होने वाले मर्डर उन्हें दिखाई नहीं दे रहे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अध्यापकों को बीएलओ की ड्यूटी सौंपकर सरकारी स्कूलों को बंद करने की मंशा बीजेपी की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर ऐसा ही है तो क्यूं न स्कूली शिक्षा विभाग को ही चुनाव आयोग बना दें। 


वहीं जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग वर्तमान सरकार से दुखी है और जेजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर, गांव-गांव जाकर पार्टी का प्रचार करें ताकि आने वाले चुनाव में जेजेपी की सरकार बन सके। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम 2047 तक 50 लाख युवाओं को रोजगार देने की बड़ी-बड़ी बातें करते है, लेकिन सच तो ये है कि पक्की नौकरियां तो दूर की बात कच्ची नौकरियों के ही लाले पड़े हुए है।

स्थापना दिवस समारोह में सभी वरिष्ठ नेताओं ने जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल को नमन किया और पूर्व सीएम स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को याद किया। इस दौरान पूर्व विधायक नैना चौटाला जब मंच पर पहुंची तो हजारों महिलाओं ने खड़े होकर महिलाओं को पंचायत एवं राशन डिपो में दिए गए आरक्षण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी के सभी कार्यकर्ता जुलाना की इस ऐतिहासिक रैली से साल 2029 में जेजेपी की सरकार बनाने का संकल्प लें और इस लक्ष्य को पाने में जुट जाएं। इसअवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, बहन फूलवती, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, राजदीप फोगाट, रमेश खटक, मोहसीनचौधरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डागर, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बच्चन सिंहगुर्जर, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष संदीप न्यौल, यूपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, राव अभिमन्यु, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी-प्रदेश अध्यक्ष, सभीजिला अध्यक्ष एवं हलका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्यामें तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!