Edited By Yakeen Kumar, Updated: 08 Dec, 2025 09:27 PM

पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि चंडीगढ़ की राजधानी का दर्जा, एसवाईएल के पानी और एचपीएससी भर्ती जैसे अहम...
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि चंडीगढ़ की राजधानी का दर्जा, एसवाईएल के पानी और एचपीएससी भर्ती जैसे अहम मुद्दों पर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
रोहतक में अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार अब तक यह तक तय नहीं कर पाई कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी है या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के साथ विवादों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद हरियाणा को एसवाईएल का हक नहीं मिल रहा और राज्य सरकार इस पर मौन है।
एचपीएससी भर्ती पर सवाल उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि हालिया परिणाम में हरियाणा के केवल 8% युवा चयनित हुए हैं, जबकि 92% बाहर के अभ्यर्थियों का चयन होना गंभीर सवाल खड़ा करता है।
उन्होंने प्रदेश में स्टेडियमों की बदहाल स्थिति पर भी नाराजगी जताई। हुड्डा ने कहा कि सरकारी बजट से बने स्टेडियमों की देखरेख सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन लापरवाही की वजह से खिलाड़ी तक अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि वे सभी स्टेडियमों का निरीक्षण करेंगे। वहीं इंडिगो फ्लाइट घटना पर भी उन्होंने डीजीसीए की भूमिका पर सवाल उठाए और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में SIR और आगामी राजनीतिक तैयारियों को लेकर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली में कई बड़े राजनीतिक मुद्दों पर खुलासे होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)