Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Jan, 2026 01:29 PM

रंजिश में तीन युवकों द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी। यह फायरिंग किसी एक जगह नहीं बल्कि चार अलग-अलग स्थानों पर की गई। मामले में सेक्टर-65 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए न केवल तीनों आरोपियों को काबू किया बल्कि उन्हें अर्धनग्न...
गुड़गांव, (ब्यूरो): रंजिश में तीन युवकों द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग कर दी। यह फायरिंग किसी एक जगह नहीं बल्कि चार अलग-अलग स्थानों पर की गई। मामले में सेक्टर-65 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए न केवल तीनों आरोपियों को काबू किया बल्कि उन्हें अर्धनग्न कर घुटने पर ला दिया है। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया है कि तीनों अपराधियों पर फायरिंग करने, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत तीन केस दर्ज हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, वीरवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों द्वारा एक घर के बाहर फायरिंग की गई है। सेक्टर-65 थाना पुलिस को कादरपुर की ढाणी के रहने वाले एक ने बताया कि कादरपुर निवासी विनय(26), बॉबी(25) व पवन (27) से उनका पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। कल रात को करीब 8 बजे वह धर पर थे कि यह तीनों उन्हें व उनके भाई को फोन कर धमकी देने लगे। बार बार फोन कर रहे थे तो ऐसे में उन्होंने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद स्कॉर्पियो सवार होकर यह तीनों आए और उनके घर के बाहर फायरिंग कर दी। यहां करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग की गई। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पुलिस अभी मामले की जांच कर ही रही थी कि पुलिस को कादरपुर में दो अन्य स्थानों सहित घामड़ौज टोल पर भी स्कॉर्पियो सवार युवकों द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। मामले की जांच अपराध शाखा सेक्टर-40 को सौंपी गई जिसके बाद तीनों आरोपियों को आज काबू कर लिया गया।
पुलिस की मानें तो आरोपियों ने कादरपुर में राहुल, रोहित व गोकुल के घर के बाहर फायरिंग की थी। वहीं, घामडौज टोल पर भी टोल टैक्स के विवाद में बेरिकेड तोड़ने के बाद टोलकर्मियों से बहस करते हुए भी फायरिंग की थी। प्रारंभिक तौर की जांच के दौरान सामने आया कि इन आरोपियों द्वारा हत्या के प्रयास सहित फायरिंग के तीन अन्य केस भी दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।