इस मशहूर क्रिकेटर ने गुरुग्राम में खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत जान उड़ हो जाएंगे हैरान

Edited By Isha, Updated: 21 May, 2025 12:10 PM

this famous cricketer bought a luxurious flat in gurugram

: क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा है। यह लग्जरियस फ्लैट गुरुग्राम में है। आपको बता दें कि यह फ्लैट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ की अत्यधिक भव्य परियोजना ‘द डहलियाज’ में है। इस अपार्टमेंट का साइज 6,040 वर्ग फुट है।

गुरुग्राम: क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा है। यह लग्जरियस फ्लैट गुरुग्राम में है। आपको बता दें कि यह फ्लैट गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ की अत्यधिक भव्य परियोजना ‘द डहलियाज’ में है। इस अपार्टमेंट का साइज 6,040 वर्ग फुट है। रियल एस्टेट क्षेत्र में आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म सीआरई मैट्रिक्स ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक सौदे के लिए पंजीकृत समझौता चार फरवरी, 2025 को हुआ। शोध फर्म ने कहा कि धवन ने गुइस संपत्ति का मूल्य 65.61 करोड़ रुपये है।

PunjabKesari

भारतीय क्रिकेट में ‘गब्बर’ नाम से के मशहूर ​शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और भारत के लिए उनका अंतिम मैच भी 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर का खेल था। अपने करियर के दौरान, धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 मैच खेले।

 स्टाम्प शुल्क 3.28 करोड़ रुपये है, जिससे कुल कीमत लगभग 69 करोड़ रुपये हो जाती है। डीएलएफ ने पिछले साल अगस्त में हरियाणा के गुरुग्राम में ‘द डहलियास’ परियोजना शुरू की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। सीआरई मैट्रिक्स के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, प्रति स्क्वायर फीट अपार्टमेंट की दर 1,14,068 रुपये है। डीएलएफ के Q4FY25 परिणामों के अनुसार, इस परियोजना ने वित्त वर्ष के दौरान नई बिक्री बुकिंग में 13,744 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!