Edited By Manisha rana, Updated: 19 Sep, 2022 01:57 PM

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र के गांव दाऊ माजरा में चोरों ने एक परिवार को घर के अंदर बंद कर लाखों रुपये के गहने व नकदी उड़ा ली। जिससे पूरे गांव में दहशत बनी...
कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र के गांव दाऊ माजरा में चोरों ने एक परिवार को घर के अंदर बंद कर लाखों रुपये के गहने व नकदी उड़ा ली। जिससे पूरे गांव में दहशत बनी हुई है।
पीड़ित अमनप्रीत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कमरे में सोया था। उसके माता-पिता ऊपर की मंजिल पर सो रहे थे। सुबह जब वह उठा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। किसी तरह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले तो घर के अंदर दोनों अलमारियां खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। जांच में 30 तोले सोने के गहने व 60 हजार की नकदी गायब मिली। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)