Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Dec, 2025 10:40 PM

सेक्टर-65 थाना एरिया के गांव उल्लावास में एक वाइन शॉप के सेल्समैन से मारपीट कर तोड़फोड़ करने और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। कार से आए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू...
गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-65 थाना एरिया के गांव उल्लावास में एक वाइन शॉप के सेल्समैन से मारपीट कर तोड़फोड़ करने और लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। कार से आए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, गांव उल्लावास में लिक्विड फोर्ट वाइन शॉप पर देर रात को सेल्समैन मौजूद था। आरोप है कि रात को यहां वैगनआर कार से चार युवक आए और उन्होंने ठेके पर मौजूद सेल्समैन से मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने ठेके पर तोड़फोड़ भी की। पुलिस के मुताबिक, ठेके के मैनेजर ने आरोप लगाया कि युवकों द्वारा ठेके से नकदी भी लूटी गई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।