Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Dec, 2025 11:38 PM

ज्वेलरी शोरूम में काम करने वाले सेल्समैन द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। सेल्समैन हीरे और सोने से बने ब्रेसलेट को चोरी कर फरार हो गए। शाम को जब ज्वेलरी का मिलान किया गया तो उस दौरान इस चोरी का खुलासा हुआ जिसके बाद कंपनी...
गुड़गांव, (ब्यूरो): ज्वेलरी शोरूम में काम करने वाले सेल्समैन द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। सेल्समैन हीरे और सोने से बने ब्रेसलेट को चोरी कर फरार हो गए। शाम को जब ज्वेलरी का मिलान किया गया तो उस दौरान इस चोरी का खुलासा हुआ जिसके बाद कंपनी की एचआर की तरफ से सुशांत लोक थाना पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, इंडिसिवल फैशन प्राइवेट लिमिटेड के एचआर आशीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शाखा सुशांत लोक स्थित गोल्ड सुक मॉल में है। उनकी दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाला मिंटू कुमार साह 1 दिसंबर की शाम को सोने व हीरे से बनाकर 11.17 ग्राम वजन को ब्रेसलेट चोरी करके ले गया। जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही ब्रेसलेट चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।