Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2025 12:27 PM

हरियाणा में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुरुक्षेत्र के पिहोवा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर कार की साइड लगने से स्विफ्ट डिजायर कार पलटते हुए खेतों में जा गिरी।
कुरुक्षेत्र : हरियाणा में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुरुक्षेत्र के पिहोवा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर कार की साइड लगने से स्विफ्ट डिजायर कार पलटते हुए खेतों में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान राम सिंह निवासी बाकरपुर जिला मोहाली के रूप में हुई। मृतक राम सिंह अपनी बेटी वीरेंद्र कौर और अन्य रिश्तेदारों के साथ राजस्थान के गोगामेड़ी धाम से माथा टेककर घर लौट रहे थे। माथा टेकने के बाद अगली सुबह घर वापस जाने के लिए चल दिए। जैसे ही वे NH-152 पर गांव धनीरामपुरा गांव के पास पहुंचे तो कैथल की तरफ से आई कार ने क्रॉस करते समय उनकी कार को साइड मार दी। इससे उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और उनकी कार पलटते हुए सड़क से नीचे खेत में गिर गई। राम सिंह अपने दोस्त की कार स्विफ्ट डिजायर लेकर राजस्थान गए थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)