Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jan, 2026 10:43 AM

झज्जर शहर के बाईपास पर दर्दनाक हादसा हो गया यहां ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक चालक ने 11 साल के मासूम की जान ले ली। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर शहर के बाईपास पर दर्दनाक हादसा हो गया यहां ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक चालक ने 11 साल के मासूम की जान ले ली। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक मृतक का परिवार करीब 20 साल से झज्जर में मेहनत मजदूरी का काम कर रहा है। मासूम गौरव साइकिल पर सवार होकर खेड़ी गांव से झज्जर शहर में अपने दादा के पास आ रहा था, तभी शहर के राव मंगली राम चौक पर तेज रफ्तार ट्रक नीचे दबने से यूपी निवासी मासूम गौरव की मौत हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)