Edited By Isha, Updated: 29 Jan, 2026 08:57 AM

हिसार से सफलतापूर्वक कई उड़ानें शुरू होने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरे चरण में हिसार से सूरत-अहमदाबाद की विमानन सेवाएं शुरू होंगी। हरियाणा का नागरिक
चंडीगढ़: हिसार से सफलतापूर्वक कई उड़ानें शुरू होने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरे चरण में हिसार से सूरत-अहमदाबाद की विमानन सेवाएं शुरू होंगी। हरियाणा का नागरिक उड्डयन विभाग जल्द विमानन कंपनी से करार करेगा। शहरों की फ्लाइट शुरू होने से कारोबारियों को काफी फायदा पहुंचेगा।
विमानन विभाग की प्रमुख सचिव अमनीत पी. कुमार ने बताया, दूसरे चरण में हिसार से सूरत व अहमदाबाद के लिए विमानन सेवाएं शुरू की जानी हैं। इस साल के मध्य तक दोनों शहरों के लिए फ्लाइट में शुरू कर दी जाएंगी। विमानन कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है। हिसार व उसके आसपास के जिलों के कई
हिसार से जम्मू के लिए विमान सेवा शुरू की जानी है। मगर अभी तक एलायंस कंपनी को जम्मू के लिए विमान नहीं मिल पाया है। उड्डयन विभाग ने कंपनी को जल्द से जल्द विमान की व्यवस्था करने को कहा है। विभाग का कहना है कि उसकी तरफ से तैयारियां पूरी हैं। विमान का इंतजाम होते ही हिसार से जम्मू के लिए सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
गुरुग्राम से धार्मिक स्थलों के लिए शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा की तैयारी पूरी कर ली गई है। एचएसआईडीसी की ओर से जल्द ही भूमि विमानन विभाग को सौंप दी जाएगी। दोनों विभागों के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम से खाटू श्याम व सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना तैयार की है। इसके अगले चरण में गुरुग्राम से नई दिल्ली के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी।
कारोबारी सूरत व अहमदाबाद में कपड़े का कारोबार करते हैं। उनका अक्सर सूरत से हरियाणा आना जाना लगा रहता है। कुछ कारोबारियों ने सरकार से सूरत के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की मांग की थी। हिसार से फिलहाल नई दिल्ली, अयोध्या, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए विमानन सेवा चल रही हैं। इनमें से दिल्ली, अयोध्या व जयपुर के लिए यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन चंडीगढ़ के लिए 50% से भी कम यात्री मिल रहे हैं।