Kurukshetra : मासूम का दर्दनाक अंत, भाखड़ा नहर से बरामद हुआ बच्चे का शव, ऐसे हुई पहचान...

Edited By Deepak Kumar, Updated: 29 Jan, 2026 08:31 PM

kurukshetra tragic end for an innocent child body recovered from bhakra canal

नरवाना ब्रांच नहर (भाखड़ा) से बरामद हुए 6 साल बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करवाने की कोशिश

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : नरवाना ब्रांच नहर (भाखड़ा) से 6 साल बच्चे का शव बरामद हुआ है। गोताखोर प्रगट सिंह ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की कोशिश करवाई। पुलिस ने अंबाला से लापता हुए बच्चे के परिजनों को सूचना देकर पहचान के लिए बुलाया।

जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान एकम निवासी रविदास मोहल्ला कावंला गांव जिला अंबाला के रूप में हुई। एकम 23 जनवरी सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने घर से लापता हुआ था। एकम के साथ उसकी मां मीना देवी (35) और 8 साल की बहन दिव्या बगैर किसी को बताए घर से चले गए थे।

गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों ने उनको भाखड़ा नहर में बच्चे के शव बहने की सूचना मिली थी। वे तुरंत ज्योतिसर हेड के पास पहुंचे और शव को बाहर निकाल लिया। बच्चे ने काले रंग की जींस, लाल कोट और जूते पहने हुए थे। कुछ दिन पहले उनके पास अंबाला से 2 बच्चे और उसकी मां के लापता होने की सूचना और फोटो व्हाट्सऐप आए थे।

कपड़ों से परिवार ने की पहचान

नहर से मिले बच्चे ने भी लाल कोट, काली जींस और जूते पहन कर रखे थे। उन्होंने एकम का शव होने की आशंका के चलते उसके परिवार को सूचना देकर शव पुलिस के हवाले कर दिया। परिवार ने आकर शव की पहचान कर दी। उधर, ज्योतिसर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में अंबाला पुलिस को सूचना दी।

ज्योतिसर चौकी पुलिस इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि इस बच्चे एकम, उसकी बहन और मां के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट अंबाला पुलिस में दर्ज हुई है। इसलिए उन्होंने बच्चे के शव को अंबाला पुलिस के हवाले कर दिया है। अब अंबाला पुलिस आगे की कार्रवाई और जांच करेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!