Edited By Manisha rana, Updated: 23 Nov, 2022 08:33 AM

करनाल जिले के गांव मानपुरा में दो घरों से लाखों रुपए व गहने चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है...
करनाल : करनाल जिले के गांव मानपुरा में दो घरों से लाखों रुपए व गहने चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह अपने अपने परिवार के साथ सोए हुए थे। जिन कमरों में वह सोए थे, उससे दूसरे कमरे में पैसे व आभूषण रखे थे। जब जयबीर सुबह उठा तो देखा कि दूसरे कमरे का दरवाजा खुला है। सारा समान बिखरा पड़ा है। तलाशी ली तो करीब 35 हजार रुपए गायब थे। जयबीर ने बताया कि जब वह चोरी की सूचना देने के लिए जगबीर के घर आया तो जगबीर के कमरे में भी सारा समान बिखरा पड़ा था। जब जगबीर ने सामान चैक किया तो उसे घर से 1.75 लाख रुपए व सोने के गहने गायब मिले। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)