गैंगस्टरों से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने विशेष प्लान के तहत रणनीति तैयार की है : डीजीपी अजय सिंघल

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jan, 2026 04:26 PM

the haryana police has devised a strategy under a special plan to deal with gang

हरियाणा में गैंगस्टर और संगठित अपराध एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं। यह बात हरियाणा पुलिस के डीजीपी अजय सिंघल ने

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा में गैंगस्टर और संगठित अपराध एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं। यह बात हरियाणा पुलिस के डीजीपी अजय सिंघल ने रोहतक दौरे के दौरान पुलिस अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर की चुनौती केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के अन्य हिस्सों में भी गंभीर समस्या बन चुकी है।

डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर अब अपराध के लिए टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की पैनी नजर है, जिसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए हैं। धमकी भरी कॉल्स में करीब 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जबकि अब तक 25 गैंगस्टरों को विदेश से डिपोर्ट कराया जा चुका है। शेष गैंगस्टरों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने AI से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है 

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पुलिस के सामने एक नया चैलेंज बनकर उभरा है, लेकिन उससे निपटने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि अपराध पर प्रभावी रोक तभी लग सकती है जब पुलिस और आम जनता मिलकर काम करें। युवाओं को संदेश देते हुए डीजीपी ने कहा कि अपराध का रास्ता अंततः जेल तक ही जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस युवाओं से संपर्क स्थापित करने की रणनीति तैयार कर रही है, ताकि वे अपराध से दूर रहकर खेलकूद और पढ़ाई की ओर ध्यान दें।

पुलिस वेलफेयर को लेकर भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस कर्मचारियों के परिवारों के लिए बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अलावा पुलिस कर्मियों को आसान किस्तों पर फ्लैट उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम चल रहा है। डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस व्यवस्था में जाति-पाति के लिए कोई स्थान नहीं है।

नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस पूरी तरह सतर्क

नारकोटिक्स के मुद्दे पर डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नशे पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर कानूनी तरीके से कार्रवाई की जा रही है। विदेशों और पड़ोसी राज्यों से नशा आने की जानकारी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। नशा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिसे देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पॉलिसी पर भी एक बार फिर विचार किया जा रहा है। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर फीडबैक लिया गया। गौरतलब है कि हरियाणा के डीजीपी अजय सिंघल रोहतक पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!