छात्रा के कपड़े चेंज करने के दौरान कमरे में घुसा अध्यापक, परिजनों ने की शिकायत

Edited By Isha, Updated: 17 Aug, 2019 12:13 PM

teachers enter the room while changing the clothes of the students

मडलौडा के राजकीय सीनियर सैकेंडरी गल्र्स स्कूल में छात्राओं को मोहरा बनाकर अध्यापक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का मामला प्रकाश में आया है। मडलौडा के राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने अपने ही स्कूल के

मडलौडा (राजेंद्र): मडलौडा के राजकीय सीनियर सैकेंडरी गल्र्स स्कूल में छात्राओं को मोहरा बनाकर अध्यापक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का मामला प्रकाश में आया है। मडलौडा के राजकीय गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में छात्राओं ने अपने ही स्कूल के अध्यापक पर आरोप लगाया कि जब हम कबड्डी खेलने के लिए कपड़े चेंज कर रही थीं कि अध्यापक धक्का मारकर कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया। छात्राओं ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसको लेकर परिजनों ने स्कूल के पिं्रसीपल से शिकायत की। इसी को लेकर परिजनों में स्कूल में प्रदर्शन किया।

इस संबंध में पिं्रसीपल रणधीर सिंह का कहना है कि स्कूल में 2 दिन पूर्व से घटना हुई थी।  जिसको सरपंच व अध्यापकों ने नियंत्रण में लेकर समस्या का समाधान कर लिया है। अब स्कूल यथावत चलेगा। छात्राएं स्कूल के अध्यापकों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं। जो गांव के सरपंच अशोक की मध्यस्थता से समाधान हो गया है।

सरपंच ने की मध्यस्थता
पिं्रसीपल रणधीर सिंह ने बताया कि स्कूल में इस बात को लेकर छात्राओं व अभिभावकों ने शिकायत की थी। इसी मामले को लकर हमने सरपंच को बुलाया था। छात्राओं ने सरपंच को बताया कि स्कूल के अध्यापक स्कूल की टीम को कोप्रेट नहीं कर रहे। सरपंच ने कहा कि कबड्डी की टीम को समाप्त कर देना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। इसी को लेकर गहन जांच के बाद पाया गया कि स्कूल के अध्यापक आपसी द्वेष के कारण छात्राओं को मोहरा बनाकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

महिला स्टाफ की मांग की
जहां सरकार बेटी की शिक्षा की ओर इतना ध्यान देती है। सारे स्कूल में स्टाफ की ओर भी ध्यान होना चाहिए। स्कूल की छात्राओं व अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन कर कहा कि स्कूल में सभी स्टाफ महिला का होना चाहिए। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में डी.पी., क्लर्क व पिं्रसीपल सभी महिला होनी चाहिए। 
इस घटना को लेकर अभिभावक व छात्राओं ने कन्या स्कूल से जैंटस अध्यापकों के तबादले की मांग पर जोर बनाए रखा परंतु गांव के सरपंच अशोक कुमार ने छात्राओं और अध्यापकों को सहमत कर छात्राओं व अभिभावकों को शांत कर मामले को विराम दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!