Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 08:16 PM
राज्य स्तरीय हड़ताल के चलते पलवल के जिला अस्पताल परिसर में एनएचएम कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। प्रदेश कार्यकारिणी के फैसले पर पूर्व घोषित चार दिवसीय हड़ताल को चार दिन और बढ़ाकर 2 अगस्त तक कर दिया है।
पलवल (गुरुदत्ता गर्ग): राज्य स्तरीय हड़ताल के चलते पलवल के जिला अस्पताल परिसर में एनएचएम कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। प्रदेश कार्यकारिणी के फैसले पर पूर्व घोषित चार दिवसीय हड़ताल को चार दिन और बढ़ाकर 2 अगस्त तक कर दिया है। कर्मचारी संघ के नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो ये हड़ताल अनिश्चित कालीन हड़ताल में बदल जाएगी।
नहीं हो रही बलगम आदि की सैम्पलिंग और टेस्टिंग
एनएचएम कर्मचारी लगातार पांचवें दिन पलवल जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पलवल में एएनएम-जीएनएम से लेकर क्लर्क-लैब सहायक, टेक्नीशियन और डॉक्टर तक सभी हड़ताल पर हैं, जिसके चलते जिला भर में तमाम स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। लोगों को टीबी जैसी संक्रामक रोगों की ना दवाएं दी जा रही हैं, ना बलगम आदि की सैम्पलिंग और टेस्टिंग की जा रही है। पिछले चार दिनों से दवाईयां नहीं मिलने से मरीजों की हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है।
अस्पताल का चक्कर लगा रहे मरीजों को नहीं मिल रही दवाई
पलवल जिला अस्पताल में टीवी की दवाई लेने के लिए आने वाले मरीजों ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिन से चक्कर लगा रहे हैं, उन्हें टीबी की दवाईयां नहीं मिल रही है। उन्हें इस बात की परेशानी ज्यादा है कि टीवी की दवाई बीच में छूट जाने के बाद दवाई फिर से शुरू करनी पड़ती है। यदि मरीज को लंबे समय तक दवाई ना मिल पाए तो टीबी के जीवाणु की रजिस्टिंग पावर बढ़ जाती है। फिर दवाईयां काम नहीं करती हैं। ऐसी स्थिति में टीबी संक्रमण फैलने की संभावना भी बढ़ जाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)